हिंगणघाट की तेजस्विनी निमसारकर का नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए चयन
हिंगणघाट की तेजस्विनी निमसारकर का नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए चयन
हिंगणघाट | मंगेश लोखंडे
हिंगणघाट की उभरती हुई प्रतिभाशाली किकबॉक्सर तेजस्विनी निमसारकर का नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। 17 वर्षीय तेजस्विनी महिला वर्ग के 46 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतियोगिता में भाग लेंगी। यह राष्ट्रीय स्तर की किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता दिनांक 01 फरवरी 2026 से गोवा में आयोजित होने जा रही है।
तेजस्विनी ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कठोर परिश्रम, अनुशासित अभ्यास और निरंतर मेहनत की है। उनकी इस उपलब्धि के पीछे उनके गुरु नदिम शेख, टीम कोच अनवर अली तथा पूरी कोचिंग टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिन्होंने उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए पूरी निष्ठा से तैयार किया।
इस प्रेरणादायक सफर में तेजस्विनी के माता-पिता, परिवारजनों के साथ-साथ हिंगणघाट शहर के खेलप्रेमियों और नागरिकों का सहयोग, प्रोत्साहन और आशीर्वाद भी अत्यंत सराहनीय रहा है।
हिंगणघाट शहर की ओर से तेजस्विनी निमसारकर को नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन और उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी जा रही हैं।